सुल्तानपुर
सुल्तानपुर जिले के विकासखंड अखंड नगर स्थित ग्राम पंचायत टिकरी जू हा स्कूल टिकरी के पास से निषाद बस्ती को जाने वाले रास्ते पर इंटरलॉकिंग का कार्य ग्राम प्रधान रेखा द्वारा कराया जा रहा था किसी कारण वश यह कार्य ग्राम प्रधान द्वारा रोक दिया गया है। ग्राम प्रधान द्वारा अधूरे कार्य को छोड़ देने से रास्ते में जल जमाव होने से राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी लाल साहब तिवारी, पंचम निषाद, अतिवाल निषाद आदि ग्रामीणों का कहना है कि जल जमाव होने से स्कूली बच्चों एवं बुजुर्गों को आने जाने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है जल जमाव होने से ग्रामीणों का मुख्य रास्ता बाधित हो गया है आए दिन छोटे बच्चे कीचड़ में फिसल कर गिर जाते हैं जिससे उनके ड्रेस कापी किताब व बैग भीग जाते है। पूरी तरह से रास्ता बाधित हो गया है।
के मास न्यूज सुल्तानपुर