न
सुल्तानपुर/विकास खण्ड अखंड नगर के ग्राम अलीमुद्दीन पुर के बड़ागांव पुरवे में एक महिला दूसरे के घर में रहने को मजबूर हैं। किंतु किसी भी अधिकारी को खबर नहीं है।अली पुर निवासी पुष्पा तिवारी पत्नी वीरेंद्र तिवारी का अलीमुद्दीन पुर के बड़ागांव पुरवे में एक कच्चा मकान है। जो कि जीर्ण शीर्ण हो गया है। पति वीरेंद्र तिवारी की कुछ मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। सूत्रों से पता चला कि आपदा प्रबंधन राहत कोष के तहत सचिव विनोद कुमार व लेखपाल राम दुलार ने एक बार लिख कर ले गए किंतु अभी तक कोई सहायता नहीं मिली। पुष्पा देवी जिस मकान में रह रही हैं अगर घर के मालिक अपने घर को खाली करा लिया तो पुष्पा के रहने लिए भारी मुसीबत हो जायेगी। अगर समय रहते शासन ने ध्यान नहीं दिया तो मां बेटी के लिए खुले आसमान में रहने के अलावा कोई चारा नहीं है।
के मास न्यूज सुल्तानपुर
In