मोस्ट के लोगों ने गेटवे ऑफ इंडिया से मंत्रालय तक पद यात्रा कर सौंपा ज्ञापन, मछुआरों को शोषण मुक्त कराने की मांग
सुल्तानपुर/मुंबई
दिनांक 24.10.2025 को समुद्र में मछली पकड़ने वाले उत्तर भारतीय मछुआरों को जोखिम पूर्ण सुरक्षा शर्तों के दायरे में रखने व उनके सुरक्षा संरक्षण व शोषण मुक्त सुनिश्चित कराने के लिए मोस्ट के लोगों द्वारा गेटवे ऑफ इंडिया से मंत्रालय तक पद यात्रा कर मत्स्य पालन विभाग महाराष्ट्र सरकार के मंत्री को मोस्ट डायरेक्टर निलंबित शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरूजी” के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि हमारा संगठन समाज के कमजोर वर्ग के जीवन की बेहतरी के लिए काम करता है। यहाँ मुंबई क्षेत्र में काम करने वाले उत्तर भारत के मछुआरों की समस्याओं के बारे में कुछ बिंदु हैं। जैसे उत्तर भारतीय मछुआरों को नाव मालिक (नाकवा) द्वारा एक दिन के लिए भी कोई आवास उपलब्ध नहीं कराया जाता है एवं वेतन मुख्य कारक है जो तय नहीं है, मछुआरे समुद्र में खराब मौसम की स्थिति में दिन-रात काम कर रहे हैं। नाव और मछली पकड़ने के जाल में यदि कोई खराबी/क्षति हुई तो इसकी लागत उनके वेतन से काट ली जाती है तथा यदि वे किसी दुर्घटना के शिकार होते हैं और शारीरिक अंग या जीवन की हानि होती है तो नाव मालिक को सभी जिम्मेदारियाँ लेनी चाहिए, बल्कि प्राकृतिक न्याय की अनदेखी कर उन्हें बिना किसी मदद के जबरदस्ती गाँव भेज दिया जाता है, वे किसी भी बीमा पॉलिसी के अंतर्गत कवर नहीं हैं।
मोस्ट कल्याण संस्थान मांग करता है कि उक्त सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर भारतीय मछुआरों की कठिनाइयों के समाधान के लिए एक आयोग का गठन किया जाए और समुचित समाधान करने का श्रम किया जाय।
मोस्ट डायरेक्टर निलंबित शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरूजी” ने कहा कि मछुआरों के हित के लिए संघर्ष की शुरुआत हो चुकी है। उक्त मांगें पूरी न होने पर मोस्ट कल्याण संस्थान महाराष्ट्र मंत्रालय के सामने आजाद मैदान में धरना प्रदर्शन करेगा और उत्तर भारतीय मछुआरों को सेवा शर्तें सुनिश्चित कराने तक संघर्ष जारी रहेगा।
ज्ञापन देने वालों में मोस्ट प्रमुख जीशान अहमद, जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव, प्रदेश संयोजक रामानंद बौद्ध, जिला संयोजक राकेश कुमार निषाद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य छोटेलाल निषाद, सुरेंद्र निषाद, सुरेश निषाद, बृजेश निषाद, वीरेंद्र कुमार निषाद, राम सजीवन निषाद, हरीश निषाद, राकेश निषाद, राहुल निषाद, पवन निषाद, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र निषाद, राकेश निषाद, रमाकांत मल्लाह, राम सजीवन निषाद, सागर राम ताड़े, उमाशंकर निषाद, संदीप निषाद, मनीराम निषाद, राहुल निषाद, कालीचरण निषाद, विनोद निषाद, महेंद्र निषाद, संदीप निषाद, सुनील निषाद, मोहन निषाद, दुर्गेश निषाद, भूपेंद्र निषाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
के मास न्यूज सुल्तानपुर












