सुल्तानपुर में चन्दन शर्मा की हत्या पर बवाल, परशुराम युवा वाहिनी ने की 25 लाख मुआवजे की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

0
15

सुल्तानपुर

सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के बझना गांव में हुए जघन्य हत्याकांड को लेकर परशुराम युवा वाहिनी ने जिलाधिकारी कुमार हर्ष को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन को सौंपा और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। संगठन के शनि मिश्रा ने बताया कि बीते शुक्रवार चन्दन शर्मा नामक युवक की मंदिर से लौटते समय एक मामूली कहासुनी के बाद जेसीबी मालिक अमित यादव और उसके साथियों पिंटू व सचिन यादव ने कार से कुचलकर हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले गाली-गलौज हुई, जिसे लोगों ने शांत कराया, लेकिन कुछ ही देर बाद आरोपी युवक कार से आए और चन्दन पर जानलेवा हमला कर दिया। चन्दन की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य लोग भी घायल हो गए। मृतक चन्दन अपने परिवार का इकलौता सहारा था, और उसके माता-पिता दिव्यांग हैं। परशुराम युवा वाहिनी ने प्रशासन से मांग की है कि सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × one =