ग्राम पंचायत का मॉडल यूथ ग्राम सभा में अखंड नगर विकास खण्ड के ग्राम प्रधान अनुज यादव का हुआ चयन

0
29

 

 

अखण्डनगर / सुल्तानपुर

 

जिले की दो ग्राम पंचायतें मॉडल यूथ ग्राम सभा के रूप में चयनित हुए हैं मॉडल यूथ ग्राम सभा के शुभारंभ पर दिल्ली में आयोजित होने वाली कार्यशाला में जनपद के अखण्डनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बेहराभारी के ग्राम प्रधान अनुज यादव और दूबेपुर के कटावा ग्राम प्रधान रिंकू सिंह करेंगे प्रतिभा। पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार में शिक्षा मंत्रालय एवं जनजातीय मामलों के मंत्रालय के सहयोग से मॉडल यूथ ग्राम सभा पहल की परिकल्पना करते हुए ।30 अक्टूबर 2025 को डॉक्टर अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में मॉडल यूथ ग्राम सभा के शुभारंभ पर आयोजित होने वाली कार्यशाला में, जनपद के अखण्डनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत बेहराभारी ग्राम प्रधान अनुज यादव रवाना होंगे। जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई ग्राम प्रधान के चाहने वाले लोगों ने फोन या व्यक्तिगत मिलकर बधाईयां दी।

 

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 − 1 =