ग्रामीण कीचड़ में चलने को मजबूर

0
39

अखंड नगर थाना अंतर्गत ग्रामसभा बनगवाडीह पूर्वा गोविंदपुर यादव बस्ती के लोग भारी बारिश होने के कारण लोग कीचड़ में घर से निकलने के लिए मजबूर है ।जो रास्ता खड़ंजा के रूप में बना है उस खड़ंजा पर काफी जलभराव होने के कारण महिलाएं स्कूली बच्चे एवं बुजुर्ग लोग घर से निकलकर पानी में चलने को मजबूर हैं। जल निकासी की व्यवस्था ना होने के कारण पूरा रास्ता जल मग्न है ।जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। बारिश लगभग 1 हफ्ते से बंद है लेकिन रास्ते में अभी भी जल भरा हुआ है। अच्छे लाल यादव दशरथ यादव लालचंद यादव आदि लोगों का कहना है की अभी तक शासन प्रशासन के लोग गांव का मुआयना करने नहीं आए ।लोगों का कहना है कि अगर ग्राम प्रधान के द्वारा ए रास्ते की मरम्मत करा दी जाए आए दिन जो दिक्कत लोगों को झेलनी पड़ रही है ।इससे छुटकारा मिल सकता है उक्त लोग ग्राम सभा के ग्राम सभा अध्यक्ष को सूचना दीया लेकिन ग्राम सभा के प्रधान अभी तक हम लोगों का हालचाल जानने नहीं आए

In