kmassnews: अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगथरी में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही यहां हॉस्पिटल के स्टाफ से बात किया और देखा यहां जो मीटर लगा है हॉस्पिटल के सप्लाई के लिए वह मीटर खुला वायर और स्टाफ ने बताया कई बार हमने बिजली विभाग को सूचना दिया, लेकिन बिजली विभाग वाले जब भी आता हैं आश्वासन देकर चले जाते हैं किसी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है पावर मीटर लटक गया और सब वायर खुला पड़ा
In
