गुलामीपुर गनफा के एस एल इंटर नेशनल स्कूल में युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल कूद का आयोजन

0
0

कौशाम्बी/सिराथू तहसील के kara ब्लॉक के गुलामीपुर गनफा के एस एल इंटर नेशनल स्कूल में युवा कल्याण विभाग द्वारा खेल कूद का आयोजन करवाया गया जिसमें मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी के स्टोनो एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य जी रहे और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रमेश जी रहे जिसमें बालीबाल कबड्डी एथलेटिक्स कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालीबाल विजेता नरवर सिपाह उपविजेता गुलामीपुर कबड्डी में विजेता वैलेंटिर उपविजेता ganpa युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक कमांडर अभिषेक कुमार पांडेय मूरतगंज इंदल कुमार ब्लॉक कमांडर सिराथू गिरी चंद्र ब्लॉक कमांडर कड़ा और रेफरी में मोहन लाल गौतम मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें