गाजीपुर/जिला के तहसील कासिमाबाद पुरानी बस्ती में 5 दिवसीय सर्किल क्रिकेट का आयोजन किया गया था जिसमे आज दिनाक 25 जनवरी को फाइनल मैच था फाइनल मैच मोहम्मदाबाद वनाम अलवालपुर से हुआ था. यह मैच अलवालपुर प्रथम और दूसरे स्थान पर मोहमदाबाद रहा इस मैच में कई जगहो से खिलाडियों ने भाग लिए थे l इस खेल का आयोजन शबीब, तहजीबुल हसन, मुकर्रम, रिजवान एवम् साजिद उर्फ फजल अब्बास के द्वारा किया गया.और जहुराबाद ग्राम सभा के ,वर्तमान ग्राम प्रधान , सुरजीत कुमार एवं भूतपूर्व ग्राम प्रधान सुभाष राम उपस्थित रहे प्रथम पुरस्कार 5000Rs द्वितीय पुरस्कार 3000 Rs रखा गया था.
कासिमाबाद संवाददाता गौतम कुमार
In
