चन्दौली: रोड पार कर रही महिला मैजिक की चपेट में आने से हुई घायल जिला अस्पताल रेफर

0
0

चंदौली जिले के अंतर्गत नौगढ़ तहसील क्षेत्र के रिठीयां मोड की है जहां इंद्रावती पत्नी श्रीनथ उम्र लगभग 45 वर्ष खाना बनाने की लकड़ी लेने के लिए जंगल में गई थी कि लकड़ी लेकर रोड क्रास कर रही थी कि अचानक एक मैजिक से टक्कर हो गया जिसकी वजह से महिला घायल हो गई राहगीरों की सहायता से उसे तत्काल नवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और एसपीओ संत पांडे के द्वारा नवगढ़ थाना प्रभारी को तत्काल अवगत कराया गया तो मौके पर पहुंचकर घायल महिला को इलाज कराने लगे और वही मैजिक को पकड़कर थाने में बंद कर दिए मैजिक ड्राइवर पारसनाथ पुत्र रामप्रसाद निवासी पगीयां से पूछताछ करने पर पता चला कि तियारा सोनभद्र से रिजर्व में देवरी कला में तिलक चढ़ाने के लिए जा रहा था कि अचानक रास्ते में महिला से टक्कर हो गया जिसकी वजह से घायल महिला को इलाज कराने हेतु उचित सहायता दिए जाने का आश्वासन गाड़ी मालिक के द्वारा दिया जा रहा है।

साजु थॉमस, के मास न्यूज़, चन्दौली

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें