Kmass news
जलालपुर — क्षेत्र के अभिनव पूर्व मा .वि. नाहरपट्टी में शुक्रवार को प्रबंध समिति का गठन किया गया । जिसमें सर्व सम्मति से खुनमुन को दूसरी बार प्रबंध समिति का अध्यक्ष चुना गया । प्रधानाध्यापिका संजू चौधरी ने गठन के बारे में बताते हुए कही कि इसमें पन्द्रह सदस्यीय गठन होता है । जिसमें चार पदेन सदस्य होते है । सचिव , एएनएम, लेखपाल, प्रधान द्वारा नामित सदस्य इनके अलावा ग्यारह सदस्य होते है । ये ग्यारहों सदस्य छात्र छात्राओं के अभिभावक होते है । और प्रधानाध्यापिका संजू चौधरी सचिव , प्रधान द्वारा नामित सदस्य नेमा सिंह हैं ।इस गठन के समय अफसाना बानो , बेबी , सुनिता , माया सिंह , राधिका , कान्ती देवी , लालमन , दया शंकर , छेदी लाल , अजय गुप्ता के सदस्य समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे ।
राजेश कुमार गुप्ता
चंदवक जौनपुर
In
