थाना गंभीरपुर के अंतर्गत मुस्लिम दबंगों ने गौंड परिवार के पिता पुत्र को चाकू मारकर किया लहूलुहान

0
0

केमास न्यूज़ :थाना गंभीरपुर स्थान सिधारी गंज रानीपुर रजमो में गौड़ परिवार को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया जिसमें शशि पुत्र गुड्डू उम्र 20 वर्ष गुड्डू पुत्र नेहरू 50 वर्ष जिसके पेट में चाकू मार दिया गया इनकी हालत काफी गंभीर है जिसको सदर आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है राहुल गौड पुत्र संतोष उम्र 16 वर्ष को भी चाकू से वार किया गया जिसने किसी तरह अपने आप को राहुल ने बचाया बजाते बजाते थोड़ा चोट राहुल को भी आई है बताया जा रहा है कि यह जो मामला हुआ है यह मामला 4 दिन पहले किसी पारिवारिक विवादों को लेकर था वही विवाद बताया जा रहा है कि आज बुधवार को शशि पुत्र गुड्डू अपने भाई के घर सिधारी गंज रानीपुर रजमो पर आए के आने के बाद मुस्लिम दबंगों ने कुछ अपने साथियों को बुलाकर उनकी कुछ तस्वीरों को खींचने लगे जब इन्होंने विरोध किया कि आप लोगों की तस्वीरों को खींच रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हम खिचेगे तुम क्या करोगे इतनी बात बढ़ गई तभी औरंगजेब और उनके भाई महमूद पुत्र इकरम तुरंत अंदर से चाकू लाकर पिता पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें पिता-पुत्र लहूलुहान हो गए थाना गंभीरपुर हंड्रेड डायल को सूचित किया गया जिसने पिता पुत्र को सदर के लिए रेफर कर दिया गया मौके पर so गंभीरपुर sdm निजामाबाद asp आजमगढ़ तमाम प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें