मुड़िला/ कादीपुर तहसील अंतर्गत थाना करौंदी कलां की है जहां पर यादव के लड़के ने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ अंबेडकर एवं सभी बहुजनो को गालियां दे रहा है । मामला दिनांक 20 अक्टूबर 2025 को राहुल यादव पुत्र राधेश्याम यादव ग्रामसभा हरीपुर थाना करौंदी कलां कादीपुर सुल्तानपुर ने सोशल मीडिया पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ अंबेडकर एवं सभी बहुजनो को गाली देकर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिससे बाबा साहेब के सभी अनुयायियों एवं सभी बहुजनो की भावनाओं को ठेस पहुंचा है। सभी बहुजनो ने मिलकर करौंदी कलां थाने में एफ आई आर दर्ज करवा दी है। जिससे दोषी को कठोर से कठोर दंड मिले । एफ आई आर दर्ज करवाने वालो में ए के गौतम , अवनीश ए जे , चंद्रसेन दादा सूरापुर टीम 1891और बसपा महाराष्ट्र उपाध्यक्ष विजय बौद्ध द्वारा एप्लीकेशन देकर एफ आई आर दर्ज कराई गई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोषी को कठोर से कठोर सजा नहीं मिली तो पूरा बहुजन समाज अपने पर उतर जाएगा । यह बहुजन समाज महापुरुषों का अपमान नहीं सहेगा ।
विवेक कुमार पत्रकार मुडिलाडीह