मुड़िला/कादीपुर
आज दिनांक 8 सितंबर 2025 को अखंड नगर बाजार में बुद्धांकुर भीम ज्योति सेवा संस्थान समिति मीरपुर प्रतापपुर देवनगर अखंड नगर कादीपुर सुल्तानपुर द्वारा महाबोधि महाविहार मंदिर मुक्ति आन्दोलन के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। यह धरना प्रदर्शन बी टी एक्ट 1949 के विरोध में किया गया। और महाबोधि महाविहार बोधगया का संपूर्ण प्रबंधन बौद्धों को सौंपने की मांग को लेकर किया गया । यह धरना प्रदर्शन लगभग 5 घंटे तक चला।यह धरना-प्रदर्शन के दौरान अखंड नगर चौक से रैली निकलते हुए ब्लॉक मुख्यालय अखंड नगर पर पहुंच कर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय भारत गणराज्य भारत सरकार नई दिल्ली, माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार, माननीय मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय भारत सरकार, महामहिम राज्यपाल पटना बिहार राज्य तथा माननीय मुख्य मंत्री बिहार सरकार के नाम दिया गया। इस धरना प्रदर्शन एवं रैली ज्ञापन में महाबोधि महाविहार मुक्ति संघर्ष समिति आजमगढ़/ मऊ,डॉ भीमराव अंबेडकर उत्सव धाम रायपुर, डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जनकल्याण समिति अखंड नगर, डॉ भीमराव अंबेडकर बुद्ध विहार संस्थान बनगवांडीह एवं समस्त बुद्धिस्ट ,अम्बेडकरवादी संगठन और सभी ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे।
विवेक कुमार पत्रकार मुडिलाडीह