टाटी काटकर घर में घुसा चोर लाखों रुपए के जेवरात लेकर हुए चंपत

0
4

 

मुड़िला/अखंडनगर ग्रामसभा खखरा (इटैहिया) पोस्ट उनुरखा में महेंद्र पुत्र पूर्णमासी के घर में 11 अक्टूबर 2025 को बीती रात में चोरों ने पहले घर के पीछे लगी टाटी को काटा इसके बाद पीछे से घर में घुसकर चोरी की। जिसमें 2 सोने का लॉकेट, 2 पायल , 1 छागल, 1 कमर कर्धन, 5 जोड़ी बिछिया , 1 मंगलसूत्र, 1 चांदी की अंगूठी , 20 हजार रुपए नकद शामिल हैं। इस घटना के बाद इसी गांव के बगल नसदपुर में 12 अक्टूबर 2025 को चोरों ने घटना को अंजाम देने में असफल हुए । फिर दूसरी रात में रतनलाल पुत्र धनेश्वर घर में घुसने की कोशिश की जितने में रतनलाल के घर वाले ने देखा तो शोर मचा दिया जिससे चोर वहां से भाग गए। लेकिन ग्रामीणों द्वारा पता चला कि जमालपुर के मोड पर किसी छप्पर के दुकान पर तीन चोर और बैठे थे। किंतु लोगों का हो हल्ला सुन कर भाग गए।खबर लिखे जाने तक चोरों का कोई भी सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है।

 

विवेक कुमार पत्रकार मुडिला

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

10 − four =