मुड़िला/ मामला अखण्डनगर थाना क्षेत्र के नसदपुर ग्रामसभा में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई ।जिसकी पहचान 34 वर्षीय दिनेश कुमार के रूप मे हुई ।
मंगलवार शाम लगभग 03:30 बजे अपने घर के पास सड़क के किनारे लगे आम का पेड़ से दिनेश कुमार बच्चों के कहने पर फल तोड़ रहे थे। उसी दौरान उनके हाथ में पकड़े हुए लोहे की पाइप जाकर ऊपर से गुजर रही11000 वोल्टेज बिजली के तार से टकरा गई।
करंट लगने से गंभीर रूप से घायल दिनेश कुमार को परिजनों ने तुरंत निजी अस्पताल ले गए । वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । मृतक के बड़े भाई राम सिंगर की शिकायत पर अखंडनगर थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
अवर अभियंता आलोक रंजन विद्युत उपकेंद्र अखंड नगर में बताया कि घटना क्षेत्र के फीडर को कार्य होने के कारण बंद किया गया था फिर भी घटना की जांच पड़ताल आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी दीपक कुशवाहा ने बताया कि सूचना मिलते ही हल्का उपनिरीक्षक रामराज को आरक्षी फिरदौस आलम और अनिल मौर्य के साथ मौके पर भेजा गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विवेक कुमार पत्रकार मुड़िला