आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0
25

कादीपुर/मुड़ीला

मुड़िला/ आज दिनांक 06 अगस्त 2025 को सुल्तानपुर में कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र एडवोकेट के संयोजन में उप जिलाधिकारी उत्तम कुमार तिवारी को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में मुख्य रूप से कादीपुर तहसील क्षेत्र के तालाब और चरागाहों से अतिक्रमण हटाने की मांग की गई पार्टी का कहना है कि लगभग सभी गांव में अतिक्रमणकारियों द्वारा इन सार्वजनिक स्थलों पर अवैध कब्जा कर लिया गया है इसी तरीके से ग्रामसभा पसना में तालाब गाटा संख्या _ 137 पर विगत कई वर्षों से छप्पर रखकर पक्का मकान बनाकर शौचालय बालेस्टर आदि रखकर दैनिक जीवन उपयोग करके और तालाब की भूमि को समतल करके अनधिकृत तरीके से कब्जा कर लिया गया है। आम आदमी पार्टी आपसे मांग करती है कि तालाब की भूमि को किसी सक्षम अधिकारी के माध्यम से जांच कराकर एवं पैमाइश कराकर अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा जबरन कब्जा की गई भूमि को खाली कराया जाना अति आवश्यक है पार्टी ने अतिक्रमणों को न्यायिक और जनहित में युक्त करने की मांग की है । जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र एडवोकेट ने वर्तमान सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार जन विरोधी है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अपने सांसद नेता संजय सिंह के नेतृत्व में आम जनता की आवाज को बुलंद करते रहेंगे ज्ञापन सौंपते समय जिला अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संगम अग्रहरि, जिला सचिव राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार पाल, जितेंद्र कुमार ,राम सुंदर ,आस मोहम्मद ,डॉक्टर लालजी मौर्य ,अरविंद कुमार ,राजकुमार, किरण सहित अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे

विवेक कुमार पत्रकार मुडिला

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seventeen − seven =