सुल्तानपुर में के मास न्यूज टीम का किया गया आवश्यक बैठक

0
13

 

मुडिला/अखंड नगर

के मास न्यूज कार्यालय पर के मास के पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई, जिसमे संतोष कुमार ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर,रामसकल गौतम स्ट्रिंगर सुल्तानपुर,सत्यप्रकाश संवाददाता दोस्तपुर, विवेक कुमार पत्रकार मुडिला उपस्थित रहे। अन्य पत्रकार साथी अपने निजी कार्यों में व्यस्त होने के कारण उपस्थित नहीं रहे। बैठक में टीम को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई । स्वतंत्रता दिवस पर विज्ञापन को लेकर चर्चा परिचर्चा हुई। तथा ब्यूरो चीफ संतोष कुमार न्यूज क्राईटेरिया विषेश रूप से मेंटेन करने पर बल दिया।

विवेक कुमार पत्रकार मुडिला

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one × one =