मुड़िला/कादीपुर
मामला कादीपुर थाना अंतर्गत मलिकपुर नोनरा निवासी रामजग यादव पुत्र रामअजोर यादव के मकान में भारी बारिश के चलते पानी घुस गया और घर ध्वस्त हो गया ।जिससे उनका काफी नुकसान हो गया ।जिसमें उनका सारा भूसा और धान था सब डूब गया। कुछ जेवरात भी थे जो घर गिरने से नीचे दब गये। राम जग यादव ने बताया कि उनका लगभग 50000 का नुकसान हुआ है। मौके पर राजस्व की टीम और ग्राम सभा के प्रधान जी जाकर जांच पड़ताल किए।
विवेक कुमार पत्रकार मुडिला
मुड़िला/ मामला कादीपुर थाना अंतर्गत मलिकपुर नोनरा निवासी रामजग यादव पुत्र रामअजोर यादव के मकान में भारी बारिश के चलते पानी घुस गया और घर ध्वस्त हो गया ।जिससे उनका काफी नुकसान हो गया ।जिसमें उनका सारा भूसा और धान था सब डूब गया। कुछ जेवरात भी थे जो घर गिरने से नीचे दब गये। राम जग यादव ने बताया कि उनका लगभग 50000 का नुकसान हुआ है। मौके पर राजस्व की टीम और ग्राम सभा के प्रधान जी जाकर जांच पड़ताल किए।
विवेक कुमार पत्रकार मुडिला