गौ-तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़,दो तस्कर घायल,एक गिरफ्तार

0
51

 

मुड़ीला/कादीपुर

बीती रात मुड़िला बाजार से कादीपुर की ओर जा रहे गौ-तस्करों की सूचना पर कादीपुर पुलिस व एसओजी टीम ने की घेराबंदी। घेराबंदी के दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो तस्कर गोली लगने से घायल हुए,एक को किया गया गिरफ्तार।घायल तस्करों में मोहम्मद नावेद पुत्र सलीम और साहिल पुत्र अब्दुल करीम शामिल हैं,दोनों मुजफ्फरनगर के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपी सुशील उपाध्याय कादीपुर क्षेत्र का निवासी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की कार्रवाई जारी।

 

के मास न्यूज कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fourteen − 13 =