पितृ शोक का दर्द भूल जनता के दुख दर्द में पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक लम्भुआ संतोष पाण्डेय, मृतक के परिजनों का किए आर्थिक मदद

0
26

 

मुड़िला/ लंभुआ थाना अंतर्गत धरियामऊ में बीती रात निर्माणाधीन मकान की छत ढहने से सात लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई,

मृतकों में अर्जुनपुर गांव के दो सगे भाई आनंद सरोज और विक्रम सरोज के साथ उसी गांव के हिमांशु शामिल हैं। छत की ढलाई करते समय मलवा गिर जाने से दबे मजदूरों की मृत्यु के दुःखद घटना पर मृतक मजदूरों के घर पहुंच कर पूर्व विधायक लंभुआ संतोष पाण्डेय ने की 1.5 लाख की आर्थिक मदद की।

 

विवेक कुमार पत्रकार मुडिला

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

8 + 11 =