मुड़िला/कादीपुर
मामला सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थाना अंतर्गत ग्राम मलिकपुर नोनरा का है जहां पर पिछले दो दिनों से भारी बारिश की वजह से कल दिनांक 7/8/2025 रात लगभग 12:00 बजे पड़ोसी की मिट्टी की दीवार गल कर गिर गयी । जिससे रविन्द्र की दीवार लेकर गिर गई। जिससे रविन्द्र के चार बच्चे अमीषा 18 वर्ष, कुंदन 14 वर्ष , चंदन 12 वर्ष, अंशिका 11 वर्ष जो कि पूरी तरह से मूक है। दीवार के नीचे दब गए। परिवार की चिल्लाहट सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चारों बच्चों को मलबे से बाहर निकाला ।घायल बच्चों को एम्बुलेंस द्वारा कादीपुर सीएचसी ले जाया गया । जहां पर अमीषा और चंदन की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला हॉस्पिटल सुल्तानपुर रेफर कर दिया । घटना स्थल पर पहुंचे राजस्व विभाग टीम ने आकर जांच पड़ताल की । इसी भारी बारिश होने की वजह से विजय बहादुर पुत्र काशी का भी घर ध्वस्त होने से काफी नुकसान हुआ जिसमे सारा राशन व भूसा भीग गया।
विवेक कुमार पत्रकार मुडिला