सुलतानपुर
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर चौराहे पर मंगलवार रात उस समय अफरातफरी मच गई,जब मामूली विवाद के बाद एक पक्ष ने असलहे से फायरिंग कर दी। फायरिंग में तीन युवक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया,जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि घायलों की पहचान उज्ज्वल सिंह निवासी विवेकानंद नगर, नईम अहमद निवासी जवाहरनगर और एहसान निवासी घोसी थाना कादीपुर के रूप में हुई है। घटना के बाद वादीनी आसमा पत्नी शरीफ निवासी गोपालपुर नमाजगढ़ की तहरीर पर पुलिस ने प्रथम पक्ष के अंकित सिंह, शनि सिंह, राहुल राजपूत और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।पुलिस टीमों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें आरोपी अंकित सिंह और राहुल राजपूत के पैरों में गोली लगी। दोनों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह सामान्य है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है।
के मास न्यूज संवाददाता दोस्त पुर