मलिकपुर नोनरा में बौद्ध रीति से  बालक का नामकरण संस्कार हुआ संपन्न

0
139

 

मुड़िला/ कादीपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा मलिकपुर नोनरा में राजेश बौद्ध के घर पर बौद्ध रीति से बालक का नामकरण संस्कार किया गया। राजेश बौद्ध ने बताया कि हमारे घर पर सभी संस्कार बौद्ध रीति से किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा परिवार पाखंडवाद एवं अंधविश्वास से मुक्त हो चुका है। इस नामकरण संस्कार को बौद्धाचार्य के रूप में रामसकल गौतम जी द्वार संपन्न कराया गया। राजेश बौद्ध के पुत्र विवेक बौद्ध ने बताया कि हमारे बेटे का जन्म 24 सितम्बर 2025 को रात 10: 54 बजे हुआ, जन्म के सातवें दिन नामकरण संस्कार किया गया इस संस्कार में सिद्धार्थ बौद्ध नाम घोषित किया गया। घर पर बुलाने वाला प्रबुदशील नाम घोषित किया गया। इस नामकरण संस्कार में समस्त नात रिश्तेदार एवं ग्रामीण शामिल रहे।

विवेक कुमार पत्रकार मुडिला

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

six − five =