पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से विजेथुआ तक सड़क को किया जाएगा सात मीटर चौड़ा

0
9

 

मुड़िला/ कादीपुर

दोस्तपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से विजेथुआ के पहले सूरापुर तक बनी सड़क को सात मीटर चौड़ा किया जाएगा। मार्ग चौड़ा होने से लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही लोगों को अयोध्या और काशी विश्वनाथ तक दर्शन करने आसानी से जा सकेंगे।दोस्तपुर से मुड़िला बाजार होते हुए सूरापुर तक बनी सड़क पर आवागमन की दिक्कतों को देखते हुए कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने पीडब्ल्यूडी को मार्ग को चौड़ा करते हुए दो लेन बनाने के निर्देश दिए थे। शासन के आदेश के क्रम में पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास से दोस्तपुर कस्बे से निकले मार्ग को चौड़ीकरण के प्रस्ताव में शामिल करते हुए शासन को भेज दिया है।लोक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता चित्रा वर्मा ने बताया कि विधायक राजेश गौतम के निर्देश पर इस मार्ग को दो लेन बनाने के लिए करीब 34 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद कार्य कराया जाएगा। 16 किमी लंबा मार्ग अभी साढ़े तीन मीटर है। इसे सात मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक दोस्तपुर मार्केट में एवं सूरापुर चौराहे पर हमेशा जाम जैसी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सड़क पतली होने से हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती हैं।क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम ने बताया कि मुख्यमंत्री से सड़क चौड़ीकरण की मांग की गई है। शासन ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

विवेक कुमार पत्रकार मुडिला

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 − four =