बकरा खरीदने आए व्यापारियों ने थमा दिया 12000 के जाली नोट

0
8

 

मुड़िला/  कादीपुर पुलिस चौकी सूरापुर क्षेत्र के मुडिला रोड पर एक बैंक ऑफ बडौदा की फ्रेंचाइजी पर बुजुर्ग महिला द्वारा पांच पांच सौ का टोटल बारह हजार रुपए फर्जी नोट जमा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है , फ्रेंचाइजी संचालक व आस पास के लोगों ने जब बुजुर्ग महिला से फर्जी नोट के बारे में जानकारी किया तो महिला ने बताया की उसने अपना बकरा बेचा था। बकरा खरीदने वाले ने यह पैसा मुझे दिया है। यह महिला अपने आपको तवक्कलपुर नगरा की पाल बस्ती की निवासी बता रही है

विवेक कुमार पत्रकार मुडिलाडीहह

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × 4 =