मुड़िला/ कादीपुर
विजेथुआ महावीरन धाम में ग्रामीणों की कड़ी मेहनत के बाद आज़ रात 26 सितम्बर को रात्रि को दो बजकर तीस मिनट पर दबोच लिया गया। इससे पूर्व इन चोरों ने आज कई दिनों से ग्रामीणों की नींद हराम कर रखा था, लोग रात – रात भर जागकर अपने घरों की देखभाल करने को मजबूर थे। पकड़े गए 17 साल के नाबालिग लड़के ने बताया कि उसके साथ दो साथी और हैं, जो कि थाना बदलापुर के तिघरा निवासी हैं। आज रात्रि में विजेथुआ राजापुर के निवासियों ने चोरों को पकड़ने को लेकर विशेष व्यवस्था की थी जिसमें बेड़े लगाकर रास्तों को अवरुद्ध कर दिया गया था, और रात्रि के एक बजे ही उस रास्ते से गुज़रते हुए इन चोरों को मोटर साइकिल से उतरकर हटाना पड़ गया उसी समय ग्रामीणों ने इन्हें दौड़ाना शुरू कर दिया अंततः लगभग डेढ़ घण्टे की सफलता के बाद तीन चोरों में से एक को चोरी की गयी एल. ई. डी., टी वी के साथ पकड़ कर उससे बयान लिया गया जिसमें उसने अपने साथियों द्वारा मुड़िला बाज़ार के नजदीक इनवर्टर – बैट्री और टीवी की चोरी स्वीकार किया है इसके बाद इसे डायल 112 पुलिस को सौंप दिया गया।
विवेक कुमार पत्रकार मुडिला