मुड़िला / कादीपुर
मामला कादीपुर थाना अन्तर्गत ग्राम बनकेगांव का हैं। जहां पर सल्तन्तीराम पुत्र खेदूराम निवासी ग्राम बनकेगांव थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर ने बतौर प्रार्थी के एक गुमशुदी रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में सल्तन्तीराम ने कहा है कि हमारे पुत्रवधू के चचेरे भाई श्रीप्रकाश पुत्र रामदास निवासी ग्राम भरथुआ पोस्ट हटियवा थाना दोस्तपुर जिला सुल्तानपुर कल दिनांक 06 अगस्त 2025 को दोपहर 1:00 बजे हमारे घर आए थे ।और रात में हमारे घर पर रुके थे।रात में खाना खाने के बाद वह कमरे में सोने चले गए। सल्तन्तीराम ने रिपोर्ट में बताया कि श्रीप्रकाश रात में 2:00 बजे शौच के लिए नहर पर जा रहे थे । और साथ में टॉर्च भी लिए हुए थे । वह बनियान और तौलिया पहने हुए थे । श्रीप्रकाश की उम्र लगभग 28 वर्ष है । सल्तनतीराम ने रिपोर्ट में कहा कि जब मैं जागा तो श्रीप्रकाश बिस्तर पर नहीं थे । काफी खोजबीन किया लेकिन कोई पता नहीं चला।अब सवाल ये उठता है कि क्या सल्तन्तीराम ने श्रीप्रकाश के पिता रामदास को खबर किये। चूंकि श्रीप्रकाश रिश्तेदारी में गए थे तो उनको शौच के लिए नहर की तरफ अकेले क्यों जाने दिया गया।अगर सल्तन्तीराम सो रहे थे तो उनको कैसे पता चला श्रीप्रकाश नहर पर जा रहे हैं और टॉर्च लिए है। अगर रामदास को सुचना हुई तो रामदास ने रिपोर्ट क्यों नहीं लिखवाया। फिलहाल कारण कुछ भी हो खबर लिखे जाने तक श्रीप्रकाश का कोई पता नहीं चल पाया था।