मुड़िला/ दोस्तपुर थाना अंतर्गत ग्राम सभा खालिसपुर दुर्गापुर की है जहां पर रामचरण के बेटे रामनिहाल रोजगार के तलाश में दो दिन पहले गांव से मुंबई गए थे। जहां पर शनिवार रात को मुंबई के घाटकोपर स्टेशन के पास ट्रेन हादसे में मौत हो गई। यह खबर जैसे ही गांव में पहुंची पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। रामनिहाल के भाई राहुल ने बताया कि वह हमारे छः भाइयों में से चौथे नंबर पर थे। और वे घर पर रहकर घर के कामों में मदद करते थे। रामनिहाल के पिता रामचरण पेशे से एक राजगीर हैं। गांव वालो ने मौत की खबर सुनकर उनके परिजन को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। मुंबई के पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लाश की पोस्टमार्टम होने के बाद लाश को परिजन को सौंपा जाएगा।
विवेक कुमार पत्रकार मुडिला
In