विद्युत करंट से 40वर्षीय युवक की मौत

0
70

जौनपुर/खेतासराय के अंतर्गत ग्राम निवासी कलापुर राजबहादुर उर्फ बुद्धू राजभर पिलकिछा फिटर के लाइनमैन था 30 तारीख को अपने मकान का छत के ढलाई करा रहे थे छत के ऊपर से नंगा तार गया था उस तार मे उनका हाथ टच हो गया तार में करंट प्रहावित हो रहा था गंभीर रूप से राजबहादुर उर्फ बुद्धू राजभर झुलस गया उस समय पास पड़ोस के लोग जुट गए खेतासराय एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया जाने के बाद डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए शाहगंज के लिए रेफर कर दिया रास्ते में जाते हुए उनकी मौत हो गई राजबहादुर लाइनमैन के तीन लड़के थे एक लड़का घर रहता हैं दो लड़के रोजी रोटी के सिलसिले में बड़ा लड़का दुबई था दूसरा लड़का अभी जल्द में ग्वालियर गया था मौके पर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनवा कर पोस्टमार्टम भेज दिया गया

In