जौनपुर/ थाना खुटहन क्षेत्र के अंतर्गत पटेला बाजार बर्मा कटरा मातृभूमि सर्वहित कल्याण समिति के कार्यालय पर 26 जनवरी के शुभ अवसर पर झंडारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें कई गांव की महिला हैं बच्चे और नौजवान गांव के सम्मानित प्रधान पटेला बाजार के समस्त दुकानदार और सम्मानित लोग उपस्थित रहे जिसमें मातृभूमि सर्वहित कल्याण समिति के संपादक व अध्यक्ष योगेंद्र कुमार मौर्या के द्वारा झंडारोहण करके देश के प्रति भारत देश को आजाद करने के लिए आजाद शहीदों के को याद कर नौजवानों को नसीहत दिया गया तथा महिलाओं को उत्साहित कर उनके हक अधिकार की बातों के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान जो भारत देश की जान है और समस्त भारतीयों की सांस है जो महिलाओं गरीब लोगों के हक अधिकारों की बात करता है और संविधान से हमारा देश चलता है संविधान में महिला का सम्मान शिक्षा और हक अधिकार की बातों को बड़े ही रहस्यमई ढंग से संपादक व अध्यक्ष जी के द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा सर्वहित कल्याण समिति के सभी पदाधिकारी गण ग्राम प्रधान अन्य सम्मानित साथी उपस्थित रहे।
संवाददाता विनोद कुमार
मातृभूमि सर्वहित कल्याण समिति के द्वारा किया गया झंडारोहण मनाया गया गणतंत्र दिवस
In