केमास न्यूज़ लालगंज/ ग्राम सभा- बैरीडीह, थाना क्षेत्र देवगांव विजय हत्याकांड के मामले को लेकर तहसील- लालगंज पर विजय कुमार के हत्यारों कि गिरफ्तारी व न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण व आकाश गौतम, अजीत कपूर, योगेश कुमार, डॉ रविकांत गौतम और अन्य साथी मिलकर SDM, CO तथा पुलिस प्रशासन से बात-चीत कर हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग हुई तथा SDM,CO प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को कुछ जमीन, असलहा का लाइसेंस, और आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया उसके बात ग्रामीणों को समझा-बूझकर वापस लौटाया
In
