कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में ब्लॉक अध्यक्ष लालगंज अहेमर वकार व ठेकमा ब्लॉक अध्यक्ष रिंकू चौहान के नेतृत्व में सहारा और पल्स कंपनी का जो घोटाला है उसके संबंध में लालगंज एसडीएम महोदय को ज्ञापन दिया गया
कांग्रेस पार्टी की मांग है कि तमाम गरीबों का पैसा सहारा हो पल्स कंपनी में फंसा हुआ है इसका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए ताकि गरीब लोग अपना जीवन यापन व रोजी रोटी का काम आगे बढ़ा सके रामानंद सागर राम अवध राम राफे
सोहराब राजेश यादव आनंद यादव धर्मेश पाठक गुलाब चंद एडवोकेट इस मौके पर सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे
घनश्याम कुमार की रिपोर्ट
In