आजमगढ़/लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे जिलाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस के बारे मे डॉक्टर मनोज कुमार से हुई पूछताछ डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि अभी हमारे लालगंज मे ऐसा अभी तक एक भी मरीज देखने को नही मिला जिसे वह कोरोना का शिकार हुआ हो! फिलहाल आजमगढ़ और पी०जी०आई० चक्रपानपुर सुनाई दिया था, पर उन मरीजों की रिपोर्ट मे ऐसी बीमारी नहीं बताई गई हैं!डॉक्टर ने एक बात और बताया ये कोरोना वायरस कपड़ों पर 9 से 10 घंटे तक रहता हैं! आप लोग हमेशा सफाई का ध्यान दे!और साथ में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ रहे मौजूद! के-मास न्यूज चैनल लालगंज के ब्लॉक समिडिया प्रभारी-घनश्याम की रिपोर्ट
In
