केमास न्यूज़/बसंत मेडिकल हॉल लालगंज आजमगढ़ में थाना क्षेत्र देवगांव में काफी समय से उनके घर में चल रहा था काम ,राजेंद्र चौहान उम्र 50, वर्ष करंट लगने से हो गई मृत्यु सूचना पाकर घरवाले पहुंचे वहां पर शाम को लगभग 11:00 बजे पंचायत नामा बनाकर शरीर को पीएम हाउस को भेज दिया गया मौके पर चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पीएम के लिए भेज दिया गया,आगे की कार्यवाही प्रशासन के द्वारा की जा रही है।
In
