आज़मगढ़ :क़ानून के रक्षक, बरदह थाना परिसर में SI बजरंग मिश्रा ने वर्दी और क़ानून को किया शर्मसार

0
551

आज़मगढ़/बरदह थाना क्षेत्र के बरदह मार्टीनगंज रोड पर जन सेवा आश्रम के संचालक कमला सिंह के द्वारा अंधविश्वास/धार्मिक बातों को लेकर सोनू राय और कुछ लोगों ने थाना प्रभारी को अर्ज़ी दिया जिसे लेकर थाना प्रभारी ने कमला सिंह और दूसरे पक्ष को थाना परिसर में बुलाया,जैसे कमला सिंह अपने परिवार के साथ परिसर में सुबह पहुँचे और थाना प्रभारी के साथ बात-चीत चालू थी, उसी दौरान SI बजरंग मिश्रा वर्दी और कानून को हाथ में लेकर कमला सिंह को गाली-गलौज देते हुए,जुतें से मारने की धमकी दे डाली,