केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन के जिलाध्‍यक्षों के साथ मंडल पदाधिकारियों द्‍वारा की गयी समीक्षा बैठक ।

0
415

आजनगढ़/थाना क्षेत्र दीदारगंज मंडल पदाधिकारियों के साथ सभी जिलाध्‍यक्षों की मीटिंग हुयी सम्‍पन्‍न- जिसमे कई महीनो की शिथिलता के बाद आजमगढ़ के दीदारगंज बाजार में “सहारा पब्‍लिक कान्‍वेन्‍ट स्‍कूल” में सभी जिलाध्‍यक्षों के साथ मंडल पदाधिकारियों द्‍वारा समीक्षा बैठक की गयी।
इस समीक्षा बैठक में जनपदवार कार्यों की शिथिलता और आने वाले समय में संगठन की कार्य प्रगति पर चर्चा की गयी ।जिलाध्‍यक्ष आजमगढ़ की शिथिलता के कारण के उत्‍तर में जिलाध्‍यक्ष आजमगढ़ ने कहा मै मानता हूँ कि मैं शिथिल हूँ इसके कई कारण हैं उन कारणों का जिक्र मंडल पदाधिकारियों को बताया उन्‍ही कारणों में श्री सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुये अपने को संगठन के कुछ विषेश लोगों द्‍वारा उपहासिक तौर से संलग्न करते हुये प्रस्‍तुत किया गया, उन्‍होने यह भी कहा हमारे द्वारा सामाजिक तौर से जहां भी संगठन की औपचारिक सामूहिक मीटिंग होती है वहां पर बहोत सारी समस्‍यायें आती हैं और संगठन के विस्‍तार और प्रसार के लिये उन समस्‍याओं का निस्‍तारण बहुत ही जरूरी होता है जिसके लिये संगठन का सपोर्ट होना जरूरी है।
जिलाध्‍यक्षों और मंडल पदाधिकारियों की आपसी तर्कसंगत बातों से संगठन के निचले पदाधिकारियों की कार्यशैलियों में सुधार लाने का मंत्र निकाला गया साथ में समस्‍याओं के निस्‍तारण पर भी चर्चा की गयी।
इस मीटिंग को सफल बनाने में प्रदेश जनसम्‍पर्क अधिकारी रामनिवास गौतम, मंडल मीडिया प्रभारी लक्ष्‍मीकांत कौसल, मंडल कोषाध्‍यक्ष नितीश गौतम, मंडल सचिव सुबोध कुमार, जिलाध्‍यक्ष जौनपुर राजेश सूर्यवंशी, जिलाध्‍यक्ष अम्‍बेडकरनगर ध्रुवचन्‍द, जिलाध्‍यक्ष आजमगढ़ सुरजीत सिंह, जिला उपाध्‍यक्ष आजमगढ़ योगेन्द्र प्रताप सरोज, जिला मिडिया प्रभारी आजमगढ़ रामसिंह, जिलामीडिया प्रभारी अम्बेडकरनगर इसरार अहमद, जिला सह-मीडिया प्रभारी आजमगढ़ मनोज कुमार बौद्ध, पूर्व जिला सह-मीडिया प्रभारी मनोज कुमार,अजीत कुमार निजामाबाद तहसील मीडिया प्रभारी,अरुण कुमार निजामाबाद तहसील सह मीडिया प्रभारी, ब्‍लाकअध्‍यक्ष अम्‍बेडकरनगर जसवन्‍त कुमार, फूलपुर संवाददाता विनोद भारती तथा के. मास न्‍यूज स्ट्रिंगर निशान्‍त गौतम व मार्टीनगंज संवाददाता चांदकुमार महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाये।