प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) :- में पुष्पेन्द्र यादव फर्जी एनकाउन्ट के विरोध में समाजवादी पार्टी जहां लगातार विरोध कर रही है वहीं 16-10-2019 दिन बुद्धवार को शूद्र अधिवक्ता संघ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के सामने लगी बाबा साहब की मूर्ति से सुभाष चौराहे तक कैंडिल मार्च के साथ विरोध प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन में जहां
पुष्पेंद्र यादव बृजलाल मौर्य पिंटू पटेल की निर्मम हत्या विदेशी आर्यों द्वारा समस्त अनार्यों पर साजिसन हमले की जांच व आरोपियों पर कर्यवाही की मांग तथा इनके परिवार को अनुकंपा राशि मुहैया कराने की मांग की गयी| शूद्र अधिवक्ता संघ ने सम्पूर्ण भारत को आर्य तथा अनार्य में बांटते हुये कहा की एक-एक करके आर्य विदेशियों द्वारा हम मूलनिवाशियों को खत्म किया जा रहा है
आज इनकी बारी है तो कल आपकी बारी होगी।आपके पूर्वजों की भी हत्याएं 4000 साल से ये करते आ रहें है लेकिन इनके कारनामे उजागर न हो जाये इसलिए ये आपको मुसलमानों के खिलाफ खड़ा करके आपको हिन्दू बना देते हैं और पेन के ढक्कन की तरह हमेशा आपके ऊपर बैठ जाते हैं।लिखते समय भी ढक्कन पेन के पिछवाड़े में फिट हो जाती है।ज्योतिबा फूले ने तो इनको कलम कसाई तक कहा है,पेरियार रामास्वामी तो सीधा सीधा कहते थे कि कहीं सांप दिख जाए उसे छोड़ दो क्योकि वो तो एक आदमी को काटता है लेकिन ब्राह्मण को बिल्कुल मत छोड़ो क्योकि वो पूरे समाज को काट डालता है।
प्रदर्शन में “योगी जब-जब डरता है पुलिस को आगे करता है, योगी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, योगी मोदी मुर्दाबाद” के साथ केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी |
इस मौके पर धीरेन्द्र यादव,
आरके गौतम ,सुशील यादव, एचएल मौर्या , नाथूराम बौद्घ आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे|