नदी के घाट पर लगभग 35 वर्षीय व्यक्ति की लाश बहती हुई मिली

0
82

निज़ामाबाद आज़मगढ़।। निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरायपोही ग्रामसभा के नदी के घाट पर एक लगभग 30 ,35 वर्षीय व्यक्ति की लाश बहती हुई जाकर किनारे रुकी हुई थी सवेरे गांव वाले टहलने गए तो देखे की एक लाश किनारे पड़ी हुई है तो ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना निज़ामाबाद थानाध्यक्ष अनवरअली को दी।घटना की सूचना मिलते ही अनवर अली अपने हमराही सिपाहियों और उपनिरीक्षक रहीमुद्दीन,अरविंद यादव,राजेश सिंह को लेकर घटना स्थल पर पहुँचे।घटना स्थल पर ग्राम प्रधान चनई यादव और गांव के लोगो की काफी भीड़ जुटी थी। थानाध्यक्ष द्वारा लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।मृतक नीले रंग का हाफ चड्ढा पहने था देखने से प्रतीत हो रहा था कि लाश चार पांच दिन पहले की है। लाश की शिनाख्त नही हो पाई थी ।