आजमगढ थाना निज़ामाबाद फरिहा पुलिस बूथ से 50 मीटर पर भीषण चोरी ठंडी शुरू होते ही चोरों का आतंक शुरू थाना निजामाबाद पुलिस इस समय काफी चर्चा में है बिना न्यायालय के आदेश के कहीं दीवाल बनवा रही है और कहीं पर दीवाल गिरवा रही है निजामाबाद थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर निवासी स्वर्गीय शंभू शर्मा के फरिहा चौक पर स्थित मकान में बीती रात भीषण चोरी हुई हुआ यह कि घर की मालकिन 2 दिन पहले अपने मायके मोलनापुर शादी समारोह में शामिल होने गई थी बीती रात चोरों ने सामने से दरवाजा का ताला तोड़कर घर में घुसे घर में रखा सारा बक्सा पेटी अलमारी का ताला तोड़कर 6000 नगदी सहित सारा जेवर उठा ले गए सास बहू का मिलाकर टोटल 14 थान जेवर था घरवालों का अनुमान है कि ₹700000 लाख का जेवर था परिवार की औरतों का रो रो कर बुरा हाल है चोरी की जानकारी आज सुबह पड़ोसियों ने फोन के माध्यम से दी