प्रयागराज हाईकोर्ट के अधिवक्ता संघ पेरियार जयंती के अवसर पर हजारों अधिवक्ताओं के बीच अंधविश्वास, पाखंड,मूर्ति-पूजा,धूर्त-पूजा द्वारा समाज को लूटने से बचने के लिए विज्ञान परिषद में बुलाई गई अधिवक्ता संघ हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा बुलाया गया। इस सम्मेलन में भारत देश का सबसे बड़ा ग्रंथ भारतीय संविधान का उल्लेख किया और यह बताया गया कि यदि अपने और अपने परिवार के जीवन में शिक्षा का जाप किया तो जीवन सफल हो जाएगा,क्योंकि जो कुछ भी प्राप्त होगा वह शिक्षा से प्राप्त होगा, तथा अधिवक्ता संघ इलाहाबाद द्वारा अशोक स्तंभ भेंट कर पेरियार की उपाधि से सम्मानित करने के लिए अधिवक्ता संघ इलाहाबाद का हार्दिक आभार। इस अधिवक्ता महासम्मेलन में उपस्थित सभी अधिवक्ता बंधुओं ने अपने घर, परिवार,रिश्तेदार तथा पूरे समाज से अंधविश्वास, पाखंड, मूर्ति पूजा, धूर्त पूजा को पूरे समाज से उखाड़ फेंकने की शपथ ली। इस सफल आयोजन के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता श्री धीरेंद्र यादव व अन्य सभी सैकड़ों अधिवक्ता बंधुओ का हार्दिक आभार, जिन्होंने तन मन धन से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक कर दिया,इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे अधिवक्ता संघ,देवेंद्र यादव,लालप्रताप यादव,कमला सिंह, पूनम मौर्य, संध्या सिंह और समस्त बुद्धजीवी लोग।
हाईकोर्ट के अधिवक्ता संघ पेरियार जयंती पर विज्ञान भवन में अंधविश्वास और पाखंड बताया ग़लत ,विज्ञान पर किया विश्वास
In