पिकअप वाहन, तथा अवैध असलहा कारतुस के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

0
205

रानी की सराय/ आजमगढ़/चेकिंग के दौरान चोरी की 04 राशि भैंस, 01 पिकअप वाहन, तथा अवैध असलहा कारतुस के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार; पिकअप वाहन पर फर्जी नम्बर डालकर घटना करते थे कारित
रानी की सराय उ0नि0 जयप्रकाश ओझा मय राह द्वारा कोटिला हाइवे पर पहुँचे कि सूचना मिली की गम्भीरपुर की तरफ से एक पिकअप पर सवार कुछ चोर चोरी की भैस लेकर आ रहे है जो मऊ की तरफ जायेंगे। इस सूचना पर आने वाली गाड़ी का कोटिला तिराहे पर ही इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद गम्भीरपुर की तरफ से एक चार पहिया गाड़ी आती दिखायी दी जिसे नजदीक आने पर घेर कर बैरियर लगाकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी स्लो कर ग्राम सिरसाल की तरफ भागने चाहे तभी एक ने कहा अरे ये तो पुलिस वाले है मारों नही तो पकड़े जायेंगे और पुलिस वालों को जान से मारने की नियत से गाड़ी में सवार बदमाशों ने एक फायर किया कि पुलिस बल द्वारा कोटिला तिराहे पर ही पिकअप लोडर गाड़ी न0 UP50BS1493 व तीन बदमाशों को मौके पर पकड़ लिया गया। पिकअप लोडर को चेक किया गया तो उसमें चार राशि भैस ठूस कर प्लास्टिक की रस्सी से बांधकर लादी गई है। रस्सी को भैंसो से खोला गया। पकड़े गये बदमाशों से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो एक बदमाश ने अपना नाम मुदस्सिर पुत्र शमशुद्दीन निवासी कस्बा व थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ बताया इसकी जामा तलाशी ली गयी तो इसके दाहिने हाथ से एक अदद तमन्चा 315 बोर तथा नाल के अन्दर एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर नाल व खोखे में एक अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर व एक अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ दुसरे ने अपना नाम अब्दुल रहमान पुत्र मेराज अद निवासी इसरौली थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ (चालक) बताया। तथा तीसरे ने अपना नाम सैफुल्ला पुत्र जुम्मन निवासी शेरवा थाना सरायमीर जिला आजमगढ़ बताया। इन दोनो की जामा तलाशी से केवल एक एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। अभियुक्तों का कार्य पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नयत से फायर करना व गाड़ी का नम्बर प्लेट फर्जी लगाकर चलना धारा 307/420/467/468/471/428 भा0द0वि0 व पशुओं को क्रूरता पूर्वक रस्सी से बांधकर लादकर ले जाना धारा 11(घ)(च) पशु क्रूरता अधि0 तथा चोरी की भैस का जानबूझकर व्यापार करना धारा 41/411/413 भा0द0वि0 व अभियुक्त मुदस्सिर द्वारा अवैध तमन्चा व कारतूस रखना धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय अपराध है। अभियुक्तों समय 02.30 बजे रात्रि हिरासत पुलिस में लिया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय भेज दिया गया।

In