मार्टिनगंज सरायमीर क्षेत्र के अंतर्गत करौली बुजुर्ग आज सुबह 8:00 बजे बिजली की चपेट में आने से एक युवक की निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया
आज सुबह लगभग 8:00 बजे कुरावली बुजुर्ग वर्तमान प्रधान के घर का एक 25 वर्षी मोनू पुत्र कमल यादव थाना सरायमीर सुबह बाहर से घूम कर आया और हाथ पैर धूल करके अपने कमरे में गया और पंखे का स्विच ऑन करने गया उसे समय बिजली का तार कहीं साथ कर रहा था जिसके कारण लाइट पूरे बोर्ड में दौड़ गई थी और जैसे ही वह बटन को दबाया बिजली से पकड़ लिया और वह बहुत छुड़ाने का प्रयास किया मगर तड़पता रहा और चिल्लाने लगा चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के लोग दौड़ कर पहुंचे तो देख की मनो बोर्ड से चिपक का तड़प रहा है किसी तरह से घर वालों ने बोर्ड से उसका हाथ छुड़वाया और उसको लेकर के सरायमीर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे मोनू बेहोशी की हालत में हो गया था डॉक्टर ने काफी प्रयास किया लेकिन मोनू का पल्स ना उठने के कारण काफी ज्यादा जहाज के बाद डॉक्टर ने मोनू को मृत्यु घोषित कर दिया है जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया और पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है पूरे गांव में मातम पसर गया है
रिपोर्टर महादेव यादव
बिजली के चपेट में आने से 25 वर्षी युवक की मौत
In