चार पहिया वाहन की टक्कर से 30 वर्षीय युवक की गई जान

0
306

घटना अखंडनगर थाना अंतर्गत अयोध्या जौनपुर रोड पर कलान चौराहे से लगभग 1किलोमीटर दूर ब्रह्म मंदिर स्थान के आस पास माली पुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही चार पहिया वाहन यूपी 62 सी एफ 2491 ने शाहगंज से घर आ रहे युवक की दो पहिया प्लैटिना गाड़ी में जोर दार टक्कर मारी जिसमे दो पहिया चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । घटना 3 अगस्त दोपहर लगभग2.30 बजे दिन की है।घायल व्यक्ति की पहचान अवधेश कुमार पुत्र शिवराम उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम दसऊपुर थाना अखंड नगर सुलतानपुर के रूप में हुई। घायल व्यक्ति को 108 की सहायता से अस्पताल ले जाया जा रहा था जो रास्ते में ही दम तोड दिया । मृतक की कागजी कार्यवाही पूरा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In