वर्ष 2020 के 621 पीएम आवास अधूरे

0
142

अम्बेडकरनगर
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बनने वाले आवासों के निर्माण में लापरवाही सामने आई है। वित्तीय वर्ष 2020-21 के स्वीकृत 621 आवास अभी तक नहीं बन सके हैं। इसे लेकर अधिकारी परेशान हैं, लेकिन निचले स्तर के कर्मचारी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। मामले में मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई है।वर्ष 2020-21 बड़ी संख्या में आवासों का आवंटन जिले में किया गया था। जांच के बाद पात्रों को धन भी आवंटित कर दिया गया है। कोरोना महामारी समेत अन्य समस्या होने के बाद भी ग्राम पंचायतों में लाभार्थियों ने अपने आवास बनवाने बंद नहीं किए थे। इसके बाद भी वर्ष 2020-21 के 621 पीएम आवास अभी भी अपूर्ण हैं। इसको लेकर प्रतिदिन विकास भवन से ग्राम पंचायत में नियुक्त सेक्रेटरी को कड़े नर्दिेश दिए जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी आवास पूर्ण होने की स्थिति चिंताजनक है।

सबसे ज्यादा टाण्डा में 103 आवास अपूर्ण

जिला ग्राम्य विकास अभिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर के 27 ग्राम पंचायतों में 42 आवास, बसखारी के 16 ग्राम पंचायतों में 55 आवास, भियांव के 14 ग्राम पंचायतों में 99 आवास, कटेहरी के 16 ग्राम पंचायतों में 79 आवास और रामनगर के 16 ग्राम पंचायतों में 22 आवास अपूर्ण हैं। इसके अलावा जहाँगीगंज के 13 ग्राम पंचायतों में 59 आवास, टांडा के 19 ग्राम पंचायतों में 103, भीटी के 12 ग्राम पंचायतों में 74 और जलालपुर के 22 ग्राम पंचायतों में 88 आवास अपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान का निर्माण पूरा ना होने पर अधिकारियों के माथे पर बल दिखाई पड़ रहा है।अधूरे पीएम आवासों को पूरा कराने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारियों को कड़ा नर्दिेश दिया गया है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राकेश प्रसाद, परियोजना निदेशक डीआरडीए

In