कावड़ियों द्वारा बोल बम, हर हर महादेव के जयकारे के साथ निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा

0
27

*जलालपुर /अंबेडकर नगर*  भगवान शिव के प्रिय सावन माह में कावड़ियों द्वारा जलाभिषेक का सिलसिला जारी हैl इसी क्रम में नगर जलालपुर में श्री नवदुर्गा कांवरिया मंडल एवं निशुल्क सेवा समिति के अध्यक्ष सोनू गौड़ की अगुवाई में रविवार को बोल बम- हर- हर महादेव के जयकारे के साथ भव्य कावड़ यात्रा रवाना की गई l जलालपुर नगर के यादव चौराहा स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर मे दर्शन पूजन कर घसियारी टोला,मालीपुर त्रिमुहानी होते हुए राम जानकी मंदिर पहुंचकर कांवरिया एवं श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चन किया इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्रा, कृष्ण गोपाल गुप्त, विकास निषाद, संतराम जायसवाल, मनोज पांडे, राकेश गुप्त, अनुज सोनकर,आशीष सोनी आदि लोगों के साथ पार्वती जी की आरती के पश्चात झंडा लहरा के कावड़ियों को रवाना किया l नगर के विभिन्न स्थानों पर नगर पालिका प्रशासन, राष्ट्रीय वैश्य समाज, व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आनंद जायसवाल, अमित मद्धेशिया आदि शिव भक्तों द्वारा कावड़ियों को जलपान कराया गया l श्रद्धालुओं के द्वारा विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया गयाl कावड़ यात्रा की कमान शिवकुमार, विकास निषाद, कुलदीप, बबलू, पप्पू गोड आदि लोगों ने संभाली l नगर में कावड़ियों के उमड़े जन सैलाब के बीच भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्रा ने कांवरिया मंडल एवं निशुल्क सेवा समिति अध्यक्ष सोनू गौड़ को तलवार भेंट कर बोल बम के जयकारे लगाते हुए कावड़ यात्रा को विदाई दी l अध्यक्ष सोनू गांव ने बताया कि श्री शीतला माता मठिया मंदिर सेजल भरने के बाद दूसरे दिन जलालपुर से निकली भव्य कावड़ यात्रा नाग पंचमी के दिन काशी विश्वनाथ बाबा को जलाभिषेक करेगीl उक्त अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि रिंकू उपाध्याय, पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा संजीव मिश्रा,आदित्य गोयल, बेचन पांडे, मानिकचंद सोनी, संजय सिंह, संदीप अग्रहरि, अजीत निषाद,राकेश गुप्त,आसाराम, बंटी मिश्रा, गौरव उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे l सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी जलालपुर व कोतवाल जलालपुर पुलिस टीम के साथ मुस्तैद रहे l

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × one =