निजामाबाद/आजमगढ़। तहसील सदर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बथुआपार में किसान नेता विनोद कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए किसान नेता बोले कि किसानों की जमीन एयरपोर्ट परियोजना के नाम पर बार- बार छीनने का प्रयास करने वाली सरकार को समझ लेना चाहिए कि इस जमीन के मालिक किसान हैं। जिस तरह पिछले दिनों खबर आई भूमि ग्रहण को लेकर उससे किसान डरने वाले नहीं हैं। अगर किसानों को किसी प्रकार की समस्या आई तो उसके जिम्मेदार सरकार होगी। आगे उन्होंने बताया कि भूमि अधिग्रहण कानून के मुताबिक किसानों से वार्ता करना व जमीन सर्वे के वगैर ज़मीन नहीं ली जा सकती। किसान किसी भी कीमत पर अपनी जमीन नहीं देंगे। बैठक में संचालक महेन्द्र यादव के साथ रामप्रकाश, साहब लाल, दिनेश, नंदलाल, महादेव, हरेंद्र आदि लोग उपस्थित थे।
*संजय कुमार तहसील ब्यूरो निजामाबाद की रिपोर्ट*
किसानों की हुई बैठक, बोले एयरपोर्ट परियोजना के नाम पर नहीं देंगे जमीन
In