दिनदहाड़े युवक को मार कर किया घायल युवक पहुँचा थाने

0
11

आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संजयपुर चौकी के सामने पैसे के लिए दिन में लगभग 5 से 6 बजे के बीच में कुछ दबंग लोगों ने संजरपुर पुलिस चौकी के सामने युवक को मारपीट कर बुरी तरह किया गया घायल
आज शाम लगभग 5 बजे कुछ दबंग लोगों ने संजरपुर पुलिस चौकी के सामने एक युवक को बुरी तरह से मार पीट कर घायल कर दिया
युवक दुर्गेश यादव जो बुद्धसेन पुर का निवाशी है जिसकी संजरपुर बाज़ार में पुलिस चौकी के बगल में बिल्डिन मैटेरियल की दुकान है जिसके दुकान से मोती यादव गिट्टी बालू उधार ले गए थे काफी समय हो जाने के कारण पीड़ित दुर्गेश यादव ने तगादा भेजा था जिसपर मोती यादव जो फरदीन पुर के निवासी हैं अपने पुत्रों तथा कुछ बाहरी लोगों के साथ दुकान पर आए और जबतक दुर्गेश कुछ समझ पाते तबतक उनपर हमला कर दिए जिससे दुर्गेश को काफी चोट आई है बचाव करने वाले एक लेबर को भी कुछ चोट लग गई है जिस पर दुर्गेश ने सरायमीर कोतवाली में तहरीर दिया है जिसके आधार पर पुलिस ने मोती यादव आदि पर मुकदमा दर्ज कर लिया है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twenty + fourteen =