महाकुंभ के समापन के उपरांत प्रयागराज संगम का पवित्र गंगाजल गाजीपुर में वितरित किया गया

0
8

गाजीपुर। जनपद मे महाकुंभ 2025 के समापन के उपरांत सरकार की मंशा के अनुसार महाकुंभ से प्रयागराज संगम का पवित्र गंगाजल गाजीपुर भिजवाया गया था। जिसे आज 05 मार्च 2025 को प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स, प्रभारी यातायात एवं फायर सर्विस के जवानों के द्वारा रेलवे स्टेशन गाजीपुर सिटी एवं पुलिस कार्यालय तिराहा पर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। महाकुंभ में लगभग 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, करोड़ों लोग किसी ना किसी वजह से महाकुंभ में स्नान करने से वंचित रह गए। ऐसे में सरकार ने लोगों को गंगाजल से स्नान करने और पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए अलग-अलग जिले में फायर ब्रिगेड की गाड़ी से गंगा जल भिजवाया गया है। जिसमें जनपद गाजीपुर से महाकुंभ में ड्यूटी पर गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी में महाकुंभ का लगभग 2500 लीटर गंगाजल भेजा गया। जिसका लगातार शहर के विभिन्न स्थानों पर अधिक से अधिक लोगों के बीच वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में 06 मार्च 2025 को भी वितरण किया जाएगा।

जय प्रकाश चंद्रा, ब्यूरो चीफ गाजीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 − 1 =