ठेकमा आजमगढ़ ठेकमा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा में भवतर मे बाबा युवराज दास जी के आश्रम में कई वर्षों से रह रहे बाबा ज्ञान दास जी महाराज उनकी जमीनों को हड़पने के लालच में उनकी मृत्यु घोषित कर दिया गया है जो कि आज के डेट में वह जिंदा मौजूद है लोगों का कहना है कि उनके चाहने वालों की साजिश रची गई है जमीनों को लेकरलोगों का कहना है कि बाबा ज्ञान दास जी महाराज के साथ रह रहे कल्पदेव दास भी उपस्थित रहते है
पत्रकार घनश्याम गोसाई की बाजार
In