जिंदा हुआ इंसान को मृत घोषित किया गया

0
106

ठेकमा आजमगढ़ ठेकमा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा में भवतर मे बाबा युवराज दास जी के आश्रम में कई वर्षों से रह रहे बाबा ज्ञान दास जी महाराज उनकी जमीनों को हड़पने के लालच में उनकी मृत्यु घोषित कर दिया गया है जो कि आज के डेट में वह जिंदा मौजूद है लोगों का कहना है कि उनके चाहने वालों की साजिश रची गई है जमीनों को लेकरलोगों का कहना है कि बाबा ज्ञान दास जी महाराज के साथ रह रहे कल्पदेव दास भी उपस्थित रहते है

पत्रकार घनश्याम गोसाई की बाजार

In